26-Aug-2020
वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं उसका सबसे ज्यादा प्रभाव इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री पर पड़ा है आज स्थिति यह है की लाखों की संख्या में इवेंट इंडस्ट्री के लोग पिछले 6 माह से बेरोजगारी का गंज झेल रहे हैं
अपनी इन्हीं परिस्थितियों से अवगत कराने हेतु आज हमने आप मीडिया के मित्रों को यहां आमंत्रित किया है इवेंट इंडस्ट्री में राजस्थान के लगभग 13:30 लाख लोग सीधे जुड़े हुए हैं जबकि अप्रत्यक्ष रूप से यह संख्या बहुत बढ़ जाती है क्योंकि इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में टेंट व्यवसाई catering टूरिज्म डेकोरेशन gift article candle decoration hotels विवाह स्थल ढोल शहनाई बैंड बाजा जनरेटर लाइट जैसे अनेकानेक व्यवसाय भी शामिल हैं हमारी सरकार से यह अनुरोध है की वह एक गाइडलाइन बनाएं जिसके तहत इवेंट्स मैनेजमेंट का व्यवसाय पुनः शुरू हो सके हम फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर एवं अन्य जुड़ी हुई संस्थाओं की ओर से आपके माध्यम से यह आश्वस्त करना करना चाहते हैं की हमारी इंडस्ट्री सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रमों को आयोजित करने में सक्षम है अतः अनुरोध है की इवेंट मैनेजमेंट को पुणे शुरू करने की अनुमति प्रदान की जाए
आज फोरम एवं इवेंट इंडस्ट्री के की अन्य संस्थाओं की ओर से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक अनुरोध मार्च आयोजित किया होटल हवेली की पार्किंग में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी कोबिट गाइडलाइन का पालन करते हुए यह आयोजन किया गया मुख्य रूप से इस अनुरोध मार्च के जरिए हम सरकार से यह अनुरोध करना चाहते हैं की यदि इवेंट इंडस्ट्री को जल्द ही शुरू नहीं किया गया तो देश के लिए सर्वाधिक टैक्स संकलित करने वाली एक इंडस्ट्री जल्दी ही संकट में आ जाएगी अतः पुनः इवेंट इंडस्ट्री को शुरू करें संपूर्ण इंडस्ट्री आज आपको यह आश्वासन देती है की हम सभी नियमों एवं गाइडलाइंस का पालन करेंगे जिस प्रकार से एक फ्लाइट में सैकड़ों लोग नियमों का पालन करते हुए एक साथ जा सकते हैं उसी तर्ज पर इवेंट्स भी शुरू किए जाने चाहिए
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.