07-May-2018
एडवांटेज कॉन्क्लेव बिहार 2018, का समारोह पटना में सफलतापूर्वक सम्प्पन हुआ| जिसमे बिहार के विकास एवं भविष्य को लेकर कई मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, व्यापार इत्यादि के संबंध पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई| इस समिट में बिहार के विकास पर चर्चा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एडवांटेज ग्रुप के CEO और संस्थापक श्री खुर्शीद अहमद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुरू किया गया, जिसमे माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार विशिष्ठ अथिति के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने अपने ही ढंग से बिहार की आतंरिक शक्ति का परिचय देते हुए कहा कि- "बिहार में पर्याप्त क्षमता है वो सभी दिशाओं में संसाधनों के साथ प्रगति के लिए तैयार है" शीर्षक पर संबोधन दिया|
इस इवेंट में बिहार की प्रगति में होने वाली कठिनाईया, चुनौतियों और संभावित समाधान पर महत्वपूर्ण जोर दिया गया। बिहार के लिए यह समिट विकास यात्रा एवं बाहरी दुनिया को अपनी प्रतिस्पर्धी ताकत को प्रदर्शित करने का एक अनोखा अवसर रहा|
यह इवेंट अपने भव्य माहौल, सजावट, टेक्नोलॉजी और होटल मौर्य के खूबसूरत स्विमिंग पूल एरिया के कारण शानदार तरीके से उभर आया था। यह इवेंट बिहार की प्रगति व सुधार चाहने वालो के लिए एक उत्कृष्ट अनुभव रहा, खासतौर पर RJ नावेद, (रेडियो मिर्ची फेम) जैसे व्यक्तित्व के लिए, जिसके लिए यह कॉन्क्लेव का पहला अवसर था।
इस कार्यक्रम को एंकर गितिका गंजु धार, मुंबई द्वारा खूबसूरती से आयोजित किया गया। यह आयोजन 500 लोगों की मौजूदगी और विभिन्न क्षेत्रों के महान वक्ताओं के साथ एक हाउसफुल शो रहा।
बिहार एडवांटेज कॉन्क्लेव 2018 में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की सूची-
श्री सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री बिहार; डॉ धर्मेंद्र नगर, मैनेजिंग डायरेक्टर, पारस हेल्थकेयर; डॉ एए हई, एमिनेंट सर्जन; RJ नावेद, रेडियो मिर्ची फेम, डॉ. जॉन मुखोपाध्याय, प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिस्ट; राजेश कुमार, साराभाई वी एस साराभाई प्रसिद्ध टीवी कलाकार; झूलन गोस्वामी, भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम; आनंद कुमार, सुपर 30 गेम गणितज्ञ; सैयद सुल्तान अहमद, नितिन मंत्री, अनुप शर्मा, विकास कुमार, RJ अंजली, RJ शशी, प्रभु झा, स्टेशन हेड, रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम, नुसरत मेहंदी, हाशिम फिरोजाबादी, ए.एम. टूरज, प्रसिद्ध बॉलीवुड गीतकार, कई प्रसिद्ध कवियों की उपस्थिति में यह इवेंट का समापन हुआ|
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.