eventaa

Home News & Update Hindi 42 अवार्ड विजेता फोटोग्राफर ने शेयर किये अपने सफलता-मंत्र!

News & Update

42 अवार्ड विजेता फोटोग्राफर ने शेयर किये अपने सफलता-मंत्र!

13-Jun-2018

अक्सर हमें हमारे आस-पास कई अद्भुत चीजे दिखाई देती है, जिन्हें कई बार हम देख नही पाते, लेकिन उस क्षण को अपने कैमरे में कैप्चर करना संभवतः सबसे मुश्किल हिस्सा है| एक अच्छे फोटोग्राफर के लिए भी यह आसन नहीं होता, और यदि आप एक फीमेल फोटोग्राफर हैं तो आपके लिए यह और भी मुश्किल हो जाता हैं|

लोगो का मानना हैं कि कुछ क्षेत्रो में केवल पुरुष ही माहिर हैं| लेकिन क्या सच में ऐसा हैं? कहने का मतलब सिर्फ इतना ही हैं कि हाँ एक समय था, जब वेडिंग-फोटोग्राफ़ी के लिए कोई फीमेल फोटोग्राफर नहीं हुआ करती थी, लेकिन अब महिलाओ ने ऐसा कोई काम नहीं छोड़ा जिसे वो नहीं कर सकती| यहाँ भी हम एक ऐसी महिला के बारे में बात कर रहे है जिसने ना सिर्फ यह साबित कीया वे ना सिर्फ यह काम कर सकती है, बल्कि इसे बखूबी मर्दों से अच्छी तरह से निभाना भी जानती है|

एक ऐसी ही शख्सियत राधिका पंडित, जो ना केवल आपके दिन को स्पेशल बना सकती है, बल्कि आपकी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स को कैप्चर करके सील करती है| हाल ही में eventaa.com के साथ हुए अपने फोटोग्राफी करियर के बारे में राधिका ने बड़ी सादगी से हमारे सवालों के जवाब दिए|

हमे अपने बारे में कुछ बताइए, और आपने फोटोग्राफर का कोई प्लान बनाया था या ऐक्सिडेंटली फोटोग्राफर बन गई?

मैं अहमदाबाद (गुजरात) में बड़ी हुई, मैंने CEPT में आर्किटेक्चुरल कंज़र्वेशन एंड फोटोग्राफी की पढ़ाई की, जिससे मुझे आर्किटेक्चुरल फोटोग्राफी के साथ-साथ फोटोग्राफी की अलग अलग फॉर्म्स को सिखने समझने की प्रेरणा मिली| यह मेरे जीवन में एक शौकियातौर पर आया।  फिर मेरे जीवन में एक ऐसा समय आया जब मुझे अपनी लाइफ के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ा। मुझे मेरा करियर तय करना था। जो मेरी ज़रूरत भी था और जिससे मुझे प्रेरणा भी मिले। तभी मैंने फोटोग्राफी को करियर के रूप में चुना और मैंने “डेस्टिनेशन फोटोग्राफर्स” नामक एक कंपनी की स्थापना की|

हम आर्किटेक्चुरल, वेडिंग, लाइफस्टाइल, ट्रावेल, डॉक्यूमेंट्रीए एंड चाइल्डबर्थ फोटोग्राफी में स्पेशलिस्ट हैं|

आपका वर्कफ़्लो क्या है? और आपकी पसंदीदा फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी स्टाइल?

हम कई तरह की फोटोग्राफिक तकनीक का उपयोग करते है, ताकि लोगो हमारे काम जैसे की एचडीआर लाइटिंग, पैनोरमास या वर्चुअल वॉक जैसे हर एंगल की सहराना करते है, और हम आर्किटेक्ट्स के साथ मिल कर अंत तक काम करते हैं ताकि उनके पोस्ट प्रोसेसिंग काम में वह अपनी पसंद का परिणाम ला सके|

अब तक का कोई ऐसा प्रोजेक्ट जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो?

अब तक के बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो इनक्रेडिबल रहे हैं| लेकिन एक ऐसा प्रोजेक्ट हैं जो एक म्यूजियम के बारे में हे, जो मेने लास्ट में सिद्धपुर में शूट किया था, जो की पौराणिक नदी सरस्वती के तट पर स्थित है। सिद्धपुर एक ऐसी जगह है, जिसका गहरा धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व है जिसे म्यूजियम में दर्शाया गया हैं| यह ऋग्वेद, महाभारत जैसे विशाल ग्रंथों में वर्णित है और माना जाता है कि पूरे देश में माताओं के अंतिम संस्कार के लिए हिंदुओं को सबसे पवित्र और एकमात्र जगह माना जाता है, जैसे बिहार में गया पिता के अंतिम संस्कार के लिए माना जाता है। एंट्रेंस से लेकर म्यूजियम के प्रत्येक स्थान पर भौगोलिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अच्छी तरह संकल्पनात्मक और परिभाषित किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए आप कौनसे कैमरा का यूज़ करते हैं?

मैं कैनन मार्क IV और III दोनों का उपयोग करती हूँ|

आपके प्रोफेशन के बारे में लोगो में कौनसे कॉमन मिथ हैं?

खैर, इसके उदाहरण तो अनगिनत हैं, फोटोग्राफी की घिसी-पीटी मिथ में से एक फ़ोटोशॉप है। कई लोगों के लिए, फ़ोटोशॉप एक अपमानजनक शब्द है और जहां तक प्रोफेशनल फोटोग्राफी की बात करे तो, इसकी कोई गिनती ही नहीं हैं| हालांकि सच तो यह है कि फोटोग्राफ्स मे रिटचिंग फोटोग्राफी का एक अनिवार्य हिस्सा है। किसी भी फोटोग्राफर के लिए फोटोज़ को कितना रि-टच करना है इस बात की जानकारी होना अतिआवश्यक हैं|

एक और ऐसी ही मिथ वेडिंग फोटोग्राफी के बारे में थी। पहले के लोगों ने इस प्रोफेशन की उपेक्षा की थी। और अब इसके बारे में लोगों के विचार पूरी तरह से बदल गए है| और अब कई फोटोग्राफर इसमें जोर शोर से हो रही तेजी के बाद, इसके माध्यम से काफी कमाई कर रहें हैं|

आजकल फोटोग्राफर प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन पर कितना फोकस करते है?

यह कम या ज्यादा के बारे में नही है, यह मुख्य रूप से फोटोग्राफी के हर पहलू को सही महत्व देने के बारे में है। अगर बात करे तो एडिटिंग भी फोटोग्राफी के लिए उतनी ही इम्पोर्टेन्ट है जितना की शूट और प्री-प्रोडक्शन। हर पार्ट को सही से बैलेंस करना ही मुख्य चाबी है। इसका मतलब यह नही की बहुत ज्यादा करना या फिर करना ही नहीं| फोटोग्राफी में री-टचिंग में ज्यादा और कम के बिच एक पतली लाइन हैं|

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 1.jpg

बेसिक लेवल पर, इस जॉब के लिए कौनसी स्किल की डिमांड होती है?

इसके लिए सबसे पहले आप फोटोग्राफी को किस तरह से लेते है यह आपके लिए मायने रखता है| आपकी प्रायोरीटीज़ अलग-अलग हो जायेगी जब आप निर्णय लेंगे के इसे शौकिया तौर में लेना है या फुल-टाइम प्रोफेशन के रूप में लेना| जैसे कि, वेडिंग फोटोग्राफी में टीम वर्क मायने रखता है और यह तब और मुश्किल हो जाता है जब एक फीमेल फोटोग्राफर को पूरी टीम का नेतृत्व करना पड़ता है। सीनियर से ले कर मेल फोटोग्राफर को एक फीमेल फोटोग्राफर द्वारा आर्डर लेना पसंद नहीं आता। टीम द्वारा काम करवाना और उन्हें ये नहीं लगना चाहिए कि उन्हें किसी फीमेल द्वारा आदेश दिया जा रहा है। एक फीमेल  फोटोग्राफर होना भी एक प्लस पॉइंट है की आप अधिक क्लाइंट्स के साथ जुड़ सकते है। फीमेल फोटोग्राफर के लिए अपने ग्राहकों से जुड़ना के आसान होता है। क्यूंकि ब्राइड शूट के लिए अगर फीमेल फोटोग्राफर होगी तो वह आसानी से ब्राइड के साथ घुल-मिल सकती है जिससे आपकी फोटोग्राफी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है जो की किसी भी ब्राइड के लिए बेस्ट पार्ट होता है, इसलिए फीमेल फोटोग्राफर का होना वेडिंग फोटोग्राफी में प्लस पॉइंट है|

अन्य स्किल्स  के बारे में बात करे तो, आपको दी गयी सिचुएशन का क्विक एनालिसिस करके उसे जल्दी से पूरा करना होता है। उदाहरण के लिए, शादियों में इतनी सारी अलग-अलग परीस्थितिया होती हैं जहां सेंसिटिव होना, सावधान रहना और ओपन रहना बहुत ज़रूरी हो जाता है। बेसिकली किसी भी फोटोग्राफर को यह पता होना चाहिए की उसे कब और कौनसी सिचुएशन को कैप्चर करना है और कब सिर्फ बेठे कर केवल ओब्सेर्व करना है|

एस्पायरिंग फोटोग्राफर को आप कोनसा कोर्स करने के लिए सलाह देंगे?

सबसे पहले उसे किस एरिया में जाना है उसके बारे में क्लैरिटी होना आवश्यक है। फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़ी, आर्किटेक्चरल फ़ोटोग्राफ़ी, डॉक्यूमेंटरी स्टाइल फ़ोटोग्राफ़ी, वेडिंग फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़ी, फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी, लाइफस्टाइल फ़ोटोग्राफ़ी जैसी कुछ फ़ील्ड  हैं। आपको जो एक्साइट करता है आपको उसे चूज़ करना चाहिए|

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 2.jpeg

वेडिंग फोटोग्राफी में सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है?

यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है| क्योंकि शादी में एक फोटोग्राफर को हर एक मोमेंट के बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। मुझे लगता है कि यह किसी अन्य फोटोग्राफी की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण है। इसका कारण यह है कि, शादी में आपको ब्राइड-ग्रूम को कैमरा के सामने कम्फ़र्टेबल लगाने के बावजूद अधिक बेहतर दिखाने की ज़िम्मेदारी दी जाती है। वेडिंग फोटोग्राफी करते समय आपको पैशन्स रखना होगा। अगर आप वेडिंग फोटोग्राफी अच्छे से कर लेंते है तो आप कोई सी भी फोटोग्राफी आसानी से कर सकते है|

चाइल्डबर्थ फोटोग्राफी इंडियन मार्केट में न्यू कांसेप्ट है। इस पर आपके विचार क्या हैं?

दरअसल, यह कांसेप्ट काफी नया है। यदि आप अपनी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण पलों के बारे में सोचते हैं, तो निश्चित रूप से वह शादी होती है, जब आप किसी को प्यार करते हैं, तो आप इसे ऑफिशियल बनाना चाहते है। एक शुभ दिन चुनने से ले कर सही आभूषण, परिधान, और एक अच्छा फोटोग्राफर ढूंढने के लिए आप  है। और यदि आप दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पल के बारे में सोचते हैं, तो वह पल आपके बच्चे के जन्म का समय होता है| इंडिया में चाइल्ड फोटोग्राफी काफी न्यू कांसेप्ट है। यहाँ पर मेल फ़ोटोग्राफर की तुलना में फीमेल फोटोग्राफर के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं, खासकर हमारे देश में जहां लोग ऑपरेशन थिएटर में एक फोटोग्राफर को ले जाने के बारे में थोड़ा असहज महसूस करते है क्योंकि सबसे ज्यादा पर्सनल मामला है। इसके अलावा, यह आपकी लाइफ में आपके माँ-बाप बनने का एक महत्वपूर्ण दिन होता है और जब आप पहली बार अपने बच्चे को देखते हैं तो उस पहले एक्सप्रेशन को कैप्चर करते हुए, मुस्कुराते हुए बच्चे के उस अनुभव को महसूस करते हैं और यह निश्चित रूप से जबरदस्त है| फिर भी, काफी लोगो को इससे कोई परेशानी नहीं है| कुछ स्त्री-विशेषज्ञ इसमें बहुत सतर्क रहने की सलाह देते है क्योंकि इस समय के दौरान बहुत सावधानी और ध्यान की आवश्यकता होती है, और एक फोटोग्राफर को कितनी स्वतंत्रता की अनुमति दी जा सकती है| ऐसे स्त्री-विशेषज्ञ भी हैं जो इस मामले में बेहद ओपन हैं और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन क्षणों को उपहार के रूप में देने में रूचि दिखा रहे हैं। जबकि कुछ अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञों को फोटोग्राफी के इस रोमांचक क्षेत्र में फ्लेक्सिबल होने में कुछ समय लग सकता है।

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 3.jpg

आपने 42+ अवार्ड्स जीते हैं, इसके पीछे का महत्वपूर्ण कारण बताएं जिसकी वजह से आपको ये एवॉर्ड्स मिले?

मुझे लगता है कि मेरे करियर में ये पूरी प्रक्रिया के दौरान में भाग्यशाली रही की मेरी मदद करने में बड़े अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिओ के साथ सीधे शुरूवात करने का चांस मिला, और जब ऐसा होता है तो आपके काम को उनके द्वारा सहारना मिलती है। तब आपके लिए राज्य और देश में स्थानीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है। और यही हमारे साथ हो रहा है।    

क्या आप हमे बताएंगी की आपके प्रोफेशन में आपको क्या पसंद है और क्या नापसंद है?

इस प्रोफेशन के बारे में मुझे ये बात बहोत पसंद है की उसे नकारात्मक रूप  में भी देखा जा सकता है। लेकिन मुझे इस प्रोफेशन के बारे में यह बात भी पसंद है की जब मैं शूटिंग कर रही होती हूँ तो मैं अपने समय को बहुत एन्जॉय करती हूं। मेरे लिए यह बेस्ट मेडिटेशन होता है जब मेरे पास मेरा कैमरा होता है| इसलिए मुझे मेरे काम का यह पार्ट अपने लिए काफी आनंदमय लगता है| मैं कैसे भी मूड में हूँ उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जब भी मेरे हांथो में कैमरा होता है मुझे सिर्फ मैं और मेरा सब्जेक्ट ही दिखता है। इसका माइनस पॉइंट यह है की आप अपने काम और प्रोफेशन से इतना प्यार करते है कि आपको ब्रेक और आपके काम के बीच कोई समय नहीं मिलता है। यहां तक कि जब मैं छुट्टियां पर होती हूँ, तब भी मैं बहुत शूटिंग कर रही होती हूं, और ऐसे टाइम पर आप समझ नहीं पाते की आपको रुकना कब है। लेकिन अब लगता है की यही मेरे लिए अच्छी बात है|

देखिये राधिका के द्वारा क्लिक किये गए फ़ोटोज़:

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 13.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 11.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 10.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 9.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 8.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 7.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 6.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 5.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 4.jpg

C:\Users\DELL\Desktop\Eventaa\EXTRA\hindi\radhika 14.jpg

आपका फेवरेट फोटोग्राफर कोन है? हमें नीचे कॉमेंट में बताइये।

Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.

Write Comment

Comment via Facebook   Comment via Google+

Be the first to Write Comment
Note: Your comment will be posted on www.eventaa.com website, subject to conditions:
  • eventaa reserves the right to refuse and remove any comment.
  • eventaa will not be held responsible or accept any liability of comments posted for any business.

Share Via

Subscribe

Follow

 

Connect with us