06-Aug-2018
यूँ तो हर शादी खास ही होती हैं मगर केरल के एक विधायक ने अपनी बेटी की शादी को और भी खास बनाने के लिए एक ऐसा अनोखा कार्ड बनवाया जिसे आप कभी फ़ेकना नहीं चाहेंगे|
विधायक वी. अब्दुरहमान ने एक ऐसा कार्ड प्रिंट करवाने के बारे में सोचा जो 100% रीसायकेबल हो और उसमे फल, फुल, हर्ब और सब्जियों के बीज हो| अपनी बेटी के रिसेप्शन के लिए तैयार किए गए इस अनूठे कार्ड को बनवाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और कागज को बचाने के लिए एक उदहारण स्तापित करना व अपने सभी परिवार वालो व मित्रों को इको-फ्रेंडली मैसेज देना था|
एक खबर के मुताबिक यह कार्ड शत-प्रतिशत हस्तनिर्मित हैं और इसका सर्वोत्कृष्ट उपयोग करने के हेतु के साथ इसे बनाया गया था|
विधायक वी. अब्दुरहमान ने बताया कि, “वेडिंग कार्ड बहुत सारे प्यार व स्नेह के साथ दिए जाते हैं, लेकिन आमतौर पर लोग इन कार्ड्स को या तो फ़ेक देते हैं या जला देते हैं| हम सभी ऐसा ही करते हैं| मगर इस कार्ड को आप फेकेंगे नहीं क्योंकि यह कार्ड फूलो और सब्जियों के बीज से निर्मित हैं| इसमे बैगन, भिंडी, टमाटर और गेंदे के बीज हैं| जिससे, आप बाद में पौधा भी लगा सकते हैं|”
अब्दुरहमान ने कहा कि, “हालांकि इन कार्ड्स को बनवाने व छपवाने में समय लगता हैं, लेकिन यह किफ़ायती हैं व इनसे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता हैं|”
उन्होंने कहा, “मुझे यकींन हैं की इन कार्ड्स को लोग फेंकने की बजाय संजो कर रखेंगे| भले ही वे इनसे कोई पौधा ना भी लगाए लेकिन वे इसे कभी भी अपने दोस्तों को दे सकते हैं|”
यह भी पढ़े:
रॉयल ओपेरा हाउस मुंबई और गिविंग वॉयस सोसाइटी ने 2018 ओपेरा प्रोडक्शन का उद्घाटन किया!
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.