09-Aug-2018
अनुभवी अभिनेत्री व मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी, जिन्होंने भूतकाल में आइटम सोंग्स के खिलाफ अपनी चिंता ज़ाहिर की थी| अब हाल ही में शबाना ने कहा कि गीतकारों को गाने लिखते वक्त ऐसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से सावधानी बरतनी चाहिए।
"मैं आजकल फिल्मों में प्रयुक्त हो रहे आइटम सोंग्स के इस्तेमाल के खिलाफ हूँ। कुछ शब्द जो इस तरह के गानों में इस्तेमाल किए जा रहें हैं वे काफ़ी अपमानजनक व महिलाओं की छवि के खिलाफ हैं|" उन्होंने यह मंगलवार को News18 द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सत्र “बैठक”, के दौरान कहा।
शबाना ने सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग 2 के फेविकोल गाने का उदहारण देते हुए इस पर बात की|
"मुझे नहीं लगता की फिल्मों में इन आइटम सोंग्स को शामिल करने की कोई जरूरत है। और इनका फिल्म की कहानी से कोई सम्बन्ध भी नहीं होता। गीतकारों को इस तरह के गाने लिखने से पहले दो-तीन बार सोचना चाहिए," 67 वर्षीय अभिनेत्री, जो खुद मशहूर लेखक-गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी हैं, उन्होंने यह हवाला दिया|
उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के बदलते कंटेंट और महिला प्रधान फिल्मों के बारे में भी बात की।
1993 में आई दामिनी से ले कर 2016 में रिलीज़ हुई पिंक तक, बॉलीवुड ने कई महिला-प्रधान फिल्मे बनाई हैं, लेकिन शबाना का कहना है कि बॉलीवुड में फिल्मो का कंटेंट काफ़ी विकसित हुआ है| फिल्मो में महिलाओं को कमजोर और असहाय को दिखाने की बजाय अब बॉलीवुड ने प्रबल महिला पात्रों को दर्शाना शुरू कर दिया है।
शबाना, जो की हमेशा महिलाओं के हित और उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज़ उठाने के लिए जाने जाती हैं, उनका मानना है कि अभी तक भारत पूरी तरह से प्रगति नहीं कर पाया है क्योंकि अभी भी हमारे देश में महिला भ्रूण हत्या प्रचलित है।
शबाना ने अपने स्वर्गीय पिता और लेखक कैफी आज़मी के शब्दों का हवाला देते हुए कहा, "अब, मैं सिर्फ इन मुद्दों को उठाना ही नहीं चाहती, बल्कि मैं इन सभी मुद्दों का समाधान निकलना चाहती हूं और इसके साथ महिलाओं के हक के लिए भी लड़ना चाहती हूं।"
यह भी पढ़े:
रॉयल ओपेरा हाउस मुंबई और गिविंग वॉयस सोसाइटी ने 2018 ओपेरा प्रोडक्शन का उद्घाटन किया!
अमेरिकन पॉप स्टार केटी पैरी ने किया “सिचुएशनल डिप्रेशन” से जुझने का खुलासा!
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.