22-Aug-2018
बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमक धमक के पीछे की एक दुनिया ऐसी हैं जहाँ धोखाधड़ी होना आम बात हो गई हैं उसी लिस्ट में एक नाम ओर जुड़ गया हैं सुनील बोहरा का जो कि एक जाने माने प्रोड्यूसर हैं| हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के निर्देशक विजय गुट्टा को 34 करोड़ के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया था| जिसके बाद फिल्म निर्माता सुनील बोहरा के खिलाफ, कई फिल्मों के लिए अवार्ड जीत चुके निर्माता निर्देशक राहुल मित्रा ने केस किया है| यह मामला मित्रा की हिट फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर' से जुड़ा हुआ है|
फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर' 2012 में रिलीज हुई थी. जहां निर्माता सुनील बोहरा ने इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर निर्माता राहुल मित्रा और निर्देशक तिग्मांशु धुलीया के साथ एक डील साइन की थी| जिसके बाद बोहरा इस फिल्म को लेकर यूटीवी गए व 3 करोड़ रुपए रिफंडेबल एडवांस डील का साइन की| फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर खुब कमाई कि जिसके बाद बोहरा ने बहुत पैसा कमाया| बोहरा ने बाद में फिल्म के म्यूजिक और डिजिटल राईटस को भी बेच दिया|
मित्रा ने वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर बताया की बोहरा ने शातिर तरीके से शेमारू कंपनी से बात कर यह दावा किया कि उनके पास फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' के डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार है, जहां उन्हें म्यूजिक और डिजिटल राईटस को बेचना था जबकि इसका अधिकार उनके पास नहीं था| लेकिन जब राहुल मित्रा के वकीलों ने बोहरा के बारे में शेमारू कंपनी को बताया तो कंपनी ने भी बोहरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया|
राहुल मित्रा ने वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन (WIFPA) के सबसे बड़े फिल्म निर्माता निकाय के पास शियाकत दर्ज करवाई, जहां कुछ सालों तक विचार-विमर्श चलता रहा| लेकिन अंत में वाईआईएफपीए ने मित्रा के पक्ष में फैसला लिया| जहां बोहरा को 2 करोड़ रुपए राहुल को ब्याज देना होगा| जिसके बाद अब इस मामले को मित्रा ने दिल्ली पुलिस में भी दर्ज करा दिया है| इससे पहले बोहरा फिल्म तनु वेड्स मनु को लेकर भी धोखाधड़ी के मामले में फंस चुके हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में सुनील को भारतीय फिल्म और टीवी निदेशक संघ की कार्यकारी समिति के लिए चुना गया था|
यह भी पढ़े:
आदिल हुसैन को सर्वश्रेष्ट नार्वेजियन पुरस्कार!
आइटम सोंग्स में प्रयुक्त शब्द अपमानजनक और महिलाओं की छवि के खिलाफ हैं: शबाना आज़मी
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.