23-Aug-2018
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे वॉट्सऐप से फर्जी खबरों के फैलने का सिलसिला लगातार जारी है| मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप के सीईओ क्रिस डेनियल से दिल्ली में मुलाकात की| इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने वाट्सएप के सीईओ से कहा है कि हिंदुस्तान में कारपोरेट दफ्तर बनाया जाए और ऐसे लोगों की नियुक्ति करें जिनसे फर्जी खबरों की तुरंत शिकायत की जा सके|
उन्होंने कहा है कि “अगर वाट्सएप भारत में कानून के मुताबिक काम नहीं करेगा तो उसके ऊपर एबेटमेंट चार्ज लगया जा सकता है|” इसके साथ ही अब वाट्सएप एक ट्रेनिंग कार्यक्रम भी शुरू करेगा|
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान तीन मुद्दों पर प्रमुखता से बात हुई और वॉट्सऐप की टीम भारतीय कानून के अधीन रहकर काम करने के लिए खुशी-खुशी तैयार है|
रविशंकर प्रसाद ने क्रिस डेनियल्स से कहा कि गंदे, फर्जी और आतंक फैलाने वाले मैसेज के बार में तुरंत जानकारी साझा करने का एक व्यवस्थित सिस्टम तैयार किया जाए और इसकी भी जानकारी मिले की ये मैसेज कहां से भेजे गये गए व कहां से जारी हुए हैं| जो भी डाटा है उसका लोकेशन भारत में ही होना चाहिये| इसके साथ ही पेमेंट बैंक को लेकर आरबीआई के नियम मान्य होंगे| फर्जी खबरों और अफवाहों की वजह से मॉब लिंचिंग जैसी कई घटनाएं है.हुई हैं, जिससे सरकार काफी चिंतित है|
रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, मंत्रालय ने व्हाट्सएप सीईओ इस मामले में भारतीय कानून के निहितार्थ की विस्तार से चर्चा की है. इसके अलावा प्रसाद की ओर से टीम को ऑडियो और वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की सलाह भी दी गई है|
यह भी पढ़े:
प्रोड्यूसर सुनील बोहरा पर 34 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप!
इन अनोखे तरीको से कलाकारों ने की केरल बाढ़ प्रभावितों की सहायता!
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.