eventaa

Home News & Update Hindi अमित जैन लोरिअल के प्रथम मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त!

News & Update

अमित जैन लोरिअल के प्रथम मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त!

20-Sep-2018

वैश्विक स्तरीय विशाल कॉस्मेटिक कम्पनी लोरिअल नेअमित जैन को अपने भारतीय बाज़ार के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्तकिया| अमित जैन पहले ऐसे भारतीय है जिन्हें लोरिअल ने अपने MD के लिए चुना| उन्होंने जीन-क्रिस्टोफ लेटेलियर की जगह ली, जो पिछले पांच साल से लोरिअल ग्रुप का हिस्सा थे|

अमित को भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की भी जिम्मेदारी सौपी गई है| वह दक्षिण एशिया के पेसिफिक ज़ोन के उपराष्ट्रपति पियर-यवअर्ज़ेल और उपाध्यक्ष जोचन जैमसेइल की निगरानी में कार्यरत है|

अर्ज़ेलने कहां कि- "मैं जीन-क्रिस्टोफ लेटेलियर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में लोरिअल इंडिया की सफलता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है|उनके नेतृत्व में, देश ने महत्वपूर्ण सेल्स ग्रोथ का अनुभव कियाऔर इसके डिजिटल और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों में क्रांतिकारी बदलाव देखा गया है|”

लोरिअल इंडिया 1994 से लोरिअल SA की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में हमारे यहाँ पर काम करती है| यह स्किन केयर प्रोडक्ट्स और मेक-अप में 14 ब्रांडों को रिटेल करती है(लोरिअल पेरिस, गार्नियर, मेबिलिन न्यू यॉर्क, NYX प्रोफेशनल मेकअप आदि), व बालों और ब्यूटी सैलून में (लोरिअल प्रोफेशनल, मैट्रिक्स, केरास्टेस, केरिलके कॉस्मेट्यूटिकल्स, डेक्लोर) और चुनिंदा वितरको जैसेकिहल, यवेस सेंट लॉरेंट, जियोर्जियो अरमानी, राल्फ लॉरेन और डीजल आदि में|

कंपनी के मुंबई मुख्यालय में 1,600 से अधिक कर्मचारी, चार रिजीनल ऑफिस, चाकन(पुणे) में दो मेनुफ्चरिंग सुविधाएं और बद्दी (हिमाचल प्रदेश) व मुंबई और बेंगलुरू में और इनोवेशन फेसिलीटीज़ के लिए काम करते  है|

यह भी पढ़े:

AR मेकअप कंसल्टेंट - मेकअप एक नए अंदाज से!

जानिए क्यों मिला ऐश्वर्या राय बच्चन को सबसे पहला मेरिल स्ट्रीप पुरस्कार!

Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.

Write Comment

Comment via Facebook   Comment via Google+

Be the first to Write Comment
Note: Your comment will be posted on www.eventaa.com website, subject to conditions:
  • eventaa reserves the right to refuse and remove any comment.
  • eventaa will not be held responsible or accept any liability of comments posted for any business.

Share Via

Subscribe

Follow

 

Connect with us