04-Oct-2018
मैक्स, भारत का सबसे बड़ा फैशन ब्रांड और एलिट- ग्लोबल टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी, 'एलिट मॉडल लुक इंडिया 2018' के 5 वें संस्करण के साथ एक बार फिर आ रहा हैं| इस श्रेणी में सबसे ज्यादा जानी जाने वाली और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है|
इस प्रतियोगिता द्वारा हजारों लड़कों और लड़कियों को अगली इंटरनेशनल सुपरमॉडल बनने का अवसर मिलेगा| सिंडी क्रॉफर्ड, स्टेफनी सेमुर, गिसेले बुंडेन, सिग्रिड एग्रीन और कॉन्स्टेंस जब्लोन्स्की जैसी जानीमानी हस्तियों तक पहुचने व उने मिलने का अवसर प्राप्त होगा|
इस साल मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलोर नामक 4 शहरों की यात्रा कर इस प्रतियोगिता ने अपने प्रारंभिक क्षेत्रीय कास्टिंग राउंड में 50 प्रतिभागियों को चुना था| ये प्रतियोगी हाल ही में चयन के अगले स्तर, नेशनल कास्टिंग के लिए मुंबई पहुंचे|
जिसका नेशनल कास्टिंग राउंड मुंबई में होटल सोफिटेल में आयोजित हुआ| जूरी पैनल में जेनिफर मे कोप - एलिट मॉडल लुक इंटरनेशनल, एलिसिया राउट - सुपरमॉडल और वीजे, कैंडिस पिंटो - सुपरमॉडल, गेविन मिगुएल - कॉटरियर और मार्क रॉबिन्सन - लाइसेंसी - एलिट मॉडल लुक इंडिया शामिल हुए थे|
कास्टिंग राउंड के आखिर में, 08 लड़कियां और 08 लड़कों ने अपने सपनों को सच होते हुए देखा, जैसा की उन्हें एलिट मॉडल लुक इंडिया 2018 के फाइनलिस्ट के रूप में घोषित किया गया| जिनके नाम है:-
लड़कियों में: अक्षरा जलंधला (बैंगलोर), अनुष्का ढाका (दिल्ली), दीया पालित (मुंबई), नम्रता नायर (बैंगलोर), पलक ठाकुर (दिल्ली), सलोनी बोरात (मुंबई), संमती वाग्ले (बैंगलोर) और वेरोनिका रूबी (बैंगलोर)
लड़को में: जी. शरथ चंदन (हैदराबाद), जयसूर जाखर (दिल्ली), कपिल बिश्नोई (दिल्ली), केन्नेथ अलेक्जेंडर (बैंगलोर), केविन अलेक्जेंडर (बैंगलोर), प्रतिक सिंह (मुंबई), राजकुमार जैन (हैदराबाद) और साजिद शेख (मुंबई) )
यह प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है, जहाँ सभी फाइनलिस्ट का कठोर प्रशिक्षण होगा व उन्हें ग्रूम किया जाएगा जिसका जिम्मा मार्क रॉबिन्सन समेत इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को दिया गया है| इस ग्रूमिंग सेशन के द्वारा मॉडल्स को स्टेज प्रेजेंटेशन, पोज़ देने की कला और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें ट्रेन किया जाएगा| हफ्तेभर तक चलने वाले मेकओवर, फोटो-शूट, फिटिंग और रीहर्सल द्वारा इन मॉडल्स को मॉडलिंग की दुनिया में प्रतिभागियों को पेश करने के लिए निर्धारित किया गया है|
इन प्रतिभागियों को इस साल अक्टूबर में मुंबई में होने वाले इंडिया फिनाले तक इंडस्ट्री के गुरुओं के गाइडेंस और मेंटरिंग द्वारा सफलता प्राप्त करने के लिए आगे बढाया जाएगा| इन सभी का अंतिम लक्ष्य वर्ल्ड फिनाले में जगह बनाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है| विजेता सुपरमॉडल को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया जाएगा और एलिट एजेंसी के साथ दो साल का सिक्योर कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया जाएगा|
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.