26-Oct-2018
VMLY&RY&R इंडिया, जो की WPP समूह की फुल-सर्विस डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है, ने मल्टी-एजेंसी पिच के बाद ओरिफ्लेम इंडिया के लिए एक नया डिजिटल प्रस्ताव रखा है| एजेंसी को सामाजिक और डिजिटल इकोसिस्टम में मौज़ूद विभिन्न प्लेटफॉर्म्स में रणनीतिक, कंटेंट और रचनात्मक इनपुट प्रदान करने का टास्क दिया गया है|
सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से VMLY&R ओरिफ्लेम इंडिया के लिए स्ट्रेटेजिक एप्रोच करने के लिए प्रभारी होगा| यह रणनीतिक योजना, सोशल मीडिया रणनीति, डिजिटल माध्यमों के कंटेंट बनाने,मीडिया प्लानिंग करने के लिए काम करेगा| VMLY&R, स्किनकेयर, वेलनेस और अन्य सारी केटेगरी में ओरिफ्लेम ब्रांड के लिए डिजिटल मीडिया पर लॉन्च हुए विभिन्न प्रोडक्ट की भी देखरेख करेगा|
इस पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए नवीन आनंद, सीनियर डायरेक्टर- रिजनल मार्केटिंग फॉर साउथ-एशिया, ओरिफ्लेम ने कहा, "सोशल मीडिया सलाहकारों के साथ-साथ ही उपभोक्ताओं के साथ लगातार जुड़ने के लिए ओरिफ्लेम की रणनीति का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें VMLY&R की व्यापार, ब्रांड और समुदाय की समझ से ओरिफ्लेम इंडिया को काफ़ी फायदा है, हमे इसके साथ जुड़ने से काफ़ी खुश है|”
एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए श्रीमान अमरदीप सिंह कोचर नई दिल्ली, VMLY&R इंडिया के बिजनेस हेड, ने कहा कि, "ओरिफ्लेम एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और उसने खुद को भारतीय बाजार में एक महान तरीके से स्थापित किया है। डिजिटल ओरिफ्लेम की मार्केटिंग और कम्युनिकेशन की रणनीति में अपनी इस बड़ी भूमिका के हम उत्साहित हैं|”
यह भी पढ़े:
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.