20-Nov-2018
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) का 49 वां संस्करण मंगलवार को गोवा में लॉन्च होने के लिए तैयार है| भारतीय फिल्म हेरिटेज और इंडस्ट्री के समृद्ध और विविध केलाइडोस्कोप( जटिल परिस्थिति) के तत्वों और कथाओं को शामिल करने वाले 90 मिनट के पावर-पैक से इस IFFI कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी। मेनस्ट्रीम बॉलीवुड कलाकारों द्वारा ऑन-स्टेज अलग अलग प्रस्तुतियों की सराहना करने वाले दर्शकों का इसमें स्वागत किया जाएगा| अभिनेता सोनू सूद भी अपनी प्रस्तुति देंगे,जिसके बाद शिल्पा राव द्वारा एक रोमांटिक नंबर प्रदर्शित किया जाएगा|
उद्घाटन समारोह जूलियन लांडीस द्वारा निर्देशित 'द एस्परन पेपर' से शुरू होगा|
जाने माने अभिनेताओं व निर्देशकों जैसे की अक्षय कुमार, करण जौहर, जूलियन लांडीस, चिन हान व अन्य लोगों से लेकर, गोवा के गवर्नर मृदुला सिन्हा, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर और अध्यक्ष, फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण प्रसून जोशी इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएँगे|
इस समारोह में फिल्म फेसिलिटेशन ऑफिस का शुभारंभ भी होगा, जिसकी पहल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा की गई है|
इस फेस्टिवल के 49 वे संस्करण में 68 से अधिक देशों की 212 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा जो की विविधताओं का अनुभव करवाएगा|
इस संस्करण में, इज़राइल देश पर फोकस होगा| मुंबई में इज़राइल के कांस्युलेट जनरल के सहयोग द्वारा दस फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा| फोकस सेक्शन के लिए ओपनिंग फिल्म एवी नेशेर द्वारा निर्देशित फिल्म 'द अदर स्टोरी' होंगी|
मास्टरक्लासेज और बातचीतों में फ़िल्मी जगत की प्रसिद्ध हस्तियों में प्रसून जोशी, डैन वोलमन, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, डेविड धवन, वरुण धवन, कौशिक गांगुली, श्रिजिट मुखेर्जी, अनुपमा चोपड़ा सहित कई अन्य प्रमुख चेहरे भी मौजूद होंगे|
इस साल फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत अभिनेताओं- शशि कपूर, श्रीदेवी सहित दिवंगत राजनेताओ- एम. करूणानिधि और स्वर्गीय फिल्मकार कल्पना लाजमी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी| इसके अलावा, विसुअली इम्पार्ड बच्चों के लिए एक विशेष पैकेज होगा जो की ऑडियो डिस्क्रिप्शन होगा, जो की विशेष स्क्रीनिंग के साथ आयोजित किया जाएगा| फेस्टिवल के इस सेक्शन के तहत 'शोले' और 'हिचकी' फिल्म को दिखाया जाएगा|
यह भी पढ़े:
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.