eventaa

Home Blogs & Article Hindi जिगरदान गढ़वी “जिगरा”: दी राइज़िग स्टार ऑफ गुजराती फिल्म इंडस्ट्री

Blogs

जिगरदान गढ़वी “जिगरा”: दी राइज़िग स्टार ऑफ गुजराती फिल्म इंडस्ट्री

05-Mar-2018   Author : Eventaa.com   Category : Interviews

जिगरदान गढ़वी, एक ऐसा नाम..जो गुजराती गायकी मे एक नया मुकाम बनता जा रहा है| लोक गीत(फोल्क सोंग) से गायकी की शुरूवात करने वाले जिगरा को बचपन से ही गायकी में एक मुकाम पाने की चाहत थी| हाल में रिलीज़ हुई लव नी भवाईके गाने वालम आवो ने.... गाने से ओर भी लोकप्रिय हुए जिगरदान को ना सिर्फ गाने का बल्कि गाने लिखने कंपोज़ करने का भी शौक है|

हाल ही eventaa.com के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ऐसे ही कई चीजो के बारे में जिगरदान ने बात की-

 

eventaa: आप को गायक/गीतकार/संगीतकार बनने की प्रेरणा किससे मिली?

Jigrra: रहमान सर से! में बचपन से ही उनके सोंग्स सुन कर बड़ा हुआ, उनके द्वारा गाए, लिखे और कंपोज़ किये हुए गाने बचपन से ही मुझे बहुत पसंद है| मुझे रहमान सर से ही इन सब के लिए मोटिवेशन मिली|

 

eventaa: आपको लाइव परफॉरमेंस में गाना ज्यादा पसंद है या रिकॉर्डिंग स्टूडियो में?

Jigrra:   में डिप्लोमेटिक जवाब नहीं देना चाहता, लेकिन लाइव इवेंट में गाना और स्टूडियो में रिकॉर्डिंग, ये दोनों ही अपने आप में बिल्कुल अलग है| ये दोनों ही म्यूजिक का पार्ट है, लेकिन मुझे पर्सनली लाइव इवेंट में गाना ज्यादा पसंद है| मेरे हिसाब से माइकल जैक्सन सदी के सबसे बेस्ट लाइव परफ़ॉर्मर थे|

 

eventaa: आपके नाम जिगरा के पीछे क्या कहानी है?

Jigrra: दरअसल मेरा पूरा नाम है जिगरदान गढ़वी| लेकिन आर्टिस्ट होने के कारण मेरा नाम शोर्ट एंड सिप्मल चाहिए था जो बहुत ही कैची हो और लोग जिसे ईसीली याद रख सके| मैंने जिगरदान से अपना नाम जिगरा कर दिया| मेरे घर में लोग मुझे जीतू नाम से बुलाते है लेकिन अब मुझे सब जिगरा कह कर बुलाते है

 

eventaa: पहला कौनसा गाना आपने पहली बार लाइव इवेंट में गाया?

Jigrra:  जब मै कॉलेज में था तो मेने एक गाना लिखा था और मैने ही उसे कंपोज़ भी किया था| मैने अपने पहले लाइव इवेंट में वहीं सोंग गाया था| उस गाने का नाम थाजाग जा”|

 

eventaa: प्लेबैक सिंगर के रूप में गाया हुआ पहला गाना कौनसा है?

Jigrra:  आप कह सकते है की प्लेबैक सिंगर के रूप में वालम आवो ने... मेरा पहला गाना है|

 

eventaa: आपका फेवरेट सोंग एंड सिंगर कौन है?

Jigrra: कल हो ना हो! इसकी लाइन हर घडी बदल रही है, रूप जिंदगी... छाव है कही, कहीं है धुप जिंदगी... मुझे बहुत पसंद है| सादगी भरा यह गाना आपके कानों को बहुत सुकून देता है| यह सोंग जितना सॉफ्ट एंड सिंपल है, उतना ही म्यूजिकली एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सोंग है| ED Sheeran और शंकर महादेवन! ये दोनों ही मेरे फेवरेट सिंगर है|

 

eventaa: आपकी इंस्पिरेशन कौन है?

Jigrra: हर किसी की लाइफ में एक आइडियल होता ही है लेकिन अभी तक मेरा ऐसा कोई इंस्पिरेशन नहीं था में बहुत लोगो के इन्फ्लुएंस में था| अब मेरा आइडियल कहे या इंस्पिरेशन कहे, मेरे लिए एड शीरन मेरी इंस्पिरेशन भी है और में उन्हें फॉलो भी करता हूँ| मुझे उनके गाने और काम करने का तरीका बहुत पंसद है| उनसे मुझे काफी कुछ सिखने को मिला है|

 

eventaa: गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आपका क्या कहना है?  

Jigrra: मै अपने आप को बहुत लकी मानता हूँ कि में गुजराती मूवी और इस इंडस्ट्री का एक पार्ट हूँ| हमारी इंडस्ट्री धीरे-धीरे ग्रो कर रही है और इसके गानों में भी एक नयापन रहा है|

 

eventaa: आपके गाने वालम आवो ने..... को दर्शकों द्वारा काफी सहारना मिल रही है, आपको इससे कैसा महसूस हो रहा है?

Jigrra: ख़ुशी महसूस होती है, जब लोग आपके गानों की, आपके काम की सहारना करते है| यह गुजराती मूवीज और गानों का एक नया दौर चल रहा है| में ग्रेटफुल हूँ की मेरे गाने को लोगो ने इतना पसंद किया है| मगर इसी के साथ साथ लोगो की आपसे उम्मीदे भी बड जाती है और आप पर ओर भी अच्छा काम करने की रेस्पोंसिबिलिटीज़ जाती है| वालम आवो ने... अभी तक का मेरा बेस्ट वर्क है|

 

eventaa: सचिन-जिगर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

Jigrra: I’m blessed and feeling proud कि उन्होंने मुझें यह सोंग गाने का  मौका दिया| सचिन-जिगर दोनों ही म्यूजिक को ले कर बहुत ही पैशनेट है| जब तक वो आपसे बेस्ट वर्क ना करवा ले तब तक वो आपको छोड़ेंगे नहीं| वे आपको टाइम देते है| 3 से 4 महीने पहेले मुझे ये सोंग मिल गया था ताकि मुझे ये गाना अच्छे से याद हो जाए| जो की गुजराती फिल्मो में कोई नहीं करता है, इन्फेक्ट मैने भी कभी ऐसा नहीं किया था| तो डेफीनेटली उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस आज तक का मेरा बेस्ट एक्सपीरियंस था|

 

eventaa: आपसे इंस्पिरेशन ले कर आगे आने वाले नए सिंगर्स को आप क्या मैसेज देना चाहेंगे?

Jigrra: जितने भी न्यू सिंगर्स है उन्हें लगता है की रियलिटी शोज उनको हेल्प करेंगे| उनसे में एक ही बात कहूँगा की रियलिटी शोज के पीछे भागना छोड़ कर अपनी रियल वौइस पर, अपनी वौइस के रियल टेक्सचर पर ध्यान दे| में आज तक किसी भी रियलिटी शोज में सेलेक्ट नहीं हो पाया हूँ, इसलिए में उन्हें यही बोलूँगा के इस ख्याल को अपने दिमाग से निकाल दे| Music is something to express your feelings… be the real you and actual you. बस में अपकमिंग सिंगर्स से यही कहूँगा| 

ऐसा कहाँ जा सकता है कि गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के नए दौर की शुरुवात हो चुकी है, जहाँ गुजराती मूवीज़/गानों/नाटकों की ओर लोगो का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| हाल ही में रिलीज़ हुए मूवीज़ के स्टैण्डर्ड में इम्प्रूवमेंट हुआ हैं| फ़िल्म डायरेक्टर्स स्टोरी को ध्यान में रखकर एक्टर-एक्ट्रेस का चुनाव करते हैं और उतना ही ध्यान मूवीज़ के सोंग्स लिरिक्स पर भी देते हैं|

जिगरदान गढ़वी जैसे कई और टैलेंट भी गुजरात में मौज़ूद है, जो सही मौके का इंतज़ार कर रहें हैं| eventaa.com आशा करता हैं कि जिगरा ऐसे ही पैशनेटली काम करते रहें और अपना पुरे गुजरात का नाम और भी रोशन करते रहें|   

क्या आप जिगरा को अपनी Corporate Events, Weddings, Campus Events, Charity Events, Private Parties के लिए प्रोफेशनली हायर करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:

https://eventaa.com/jigardan-gadhavi1456740101-484

Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.

Write Comment

Comment via Facebook   Comment via Google+

Be the first to Write Comment
Note: Your comment will be posted on www.eventaa.com website, subject to conditions:
  • eventaa reserves the right to refuse and remove any comment.
  • eventaa will not be held responsible or accept any liability of comments posted for any business.

 

Connect with us