जिगरदान गढ़वी, एक ऐसा नाम..जो गुजराती गायकी मे एक नया मुकाम बनता जा रहा है| लोक गीत(फोल्क सोंग) से गायकी की शुरूवात करने वाले जिगरा को बचपन से ही गायकी में एक मुकाम पाने की चाहत थी| हाल में रिलीज़ हुई “लव नी भवाई” के गाने वालम आवो ने.... गाने से ओर भी लोकप्रिय हुए जिगरदान को ना सिर्फ गाने का बल्कि गाने लिखने व कंपोज़ करने का भी शौक है|
हाल ही eventaa.com के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ऐसे ही कई चीजो के बारे में जिगरदान ने बात की-
eventaa: आप को गायक/गीतकार/संगीतकार बनने की प्रेरणा किससे मिली?
Jigrra: रहमान सर से! में बचपन से ही उनके सोंग्स सुन कर बड़ा हुआ, उनके द्वारा गाए, लिखे और कंपोज़ किये हुए गाने बचपन से ही मुझे बहुत पसंद है| मुझे रहमान सर से ही इन सब के लिए मोटिवेशन मिली|
eventaa: आपको लाइव परफॉरमेंस में गाना ज्यादा पसंद है या रिकॉर्डिंग स्टूडियो में?
Jigrra: में डिप्लोमेटिक जवाब नहीं देना चाहता, लेकिन लाइव इवेंट में गाना और स्टूडियो में रिकॉर्डिंग, ये दोनों ही अपने आप में बिल्कुल अलग है| ये दोनों ही म्यूजिक का पार्ट है, लेकिन मुझे पर्सनली लाइव इवेंट में गाना ज्यादा पसंद है| मेरे हिसाब से माइकल जैक्सन सदी के सबसे बेस्ट लाइव परफ़ॉर्मर थे|
eventaa: आपके नाम “जिगरा” के पीछे क्या कहानी है?
Jigrra: दरअसल मेरा पूरा नाम है जिगरदान गढ़वी| लेकिन आर्टिस्ट होने के कारण मेरा नाम शोर्ट एंड सिप्मल चाहिए था जो बहुत ही कैची हो और लोग जिसे ईसीली याद रख सके| मैंने जिगरदान से अपना नाम जिगरा कर दिया| मेरे घर में लोग मुझे जीतू नाम से बुलाते है लेकिन अब मुझे सब जिगरा कह कर बुलाते है|
eventaa: पहला कौनसा गाना आपने पहली बार लाइव इवेंट में गाया?
Jigrra: जब मै कॉलेज में था तो मेने एक गाना लिखा था और मैने ही उसे कंपोज़ भी किया था| मैने अपने पहले लाइव इवेंट में वहीं सोंग गाया था| उस गाने का नाम था “जाग जा”|
eventaa: प्लेबैक सिंगर के रूप में गाया हुआ पहला गाना कौनसा है?
Jigrra: आप कह सकते है की प्लेबैक सिंगर के रूप में वालम आवो ने... मेरा पहला गाना है|
eventaa: आपका फेवरेट सोंग एंड सिंगर कौन है?
Jigrra: कल हो ना हो! इसकी लाइन “हर घडी बदल रही है, रूप जिंदगी... छाव है कही, कहीं है धुप जिंदगी...” मुझे बहुत पसंद है| सादगी भरा यह गाना आपके कानों को बहुत सुकून देता है| यह सोंग जितना सॉफ्ट एंड सिंपल है, उतना ही म्यूजिकली एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सोंग है| ED Sheeran और शंकर महादेवन! ये दोनों ही मेरे फेवरेट सिंगर है|
eventaa: आपकी इंस्पिरेशन कौन है?
Jigrra: हर किसी की लाइफ में एक आइडियल होता ही है लेकिन अभी तक मेरा ऐसा कोई इंस्पिरेशन नहीं था में बहुत लोगो के इन्फ्लुएंस में था| अब मेरा आइडियल कहे या इंस्पिरेशन कहे, मेरे लिए एड शीरन मेरी इंस्पिरेशन भी है और में उन्हें फॉलो भी करता हूँ| मुझे उनके गाने और काम करने का तरीका बहुत पंसद है| उनसे मुझे काफी कुछ सिखने को मिला है|
eventaa: गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आपका क्या कहना है?
Jigrra: मै अपने आप को बहुत लकी मानता हूँ कि में गुजराती मूवी और इस इंडस्ट्री का एक पार्ट हूँ| हमारी इंडस्ट्री धीरे-धीरे ग्रो कर रही है और इसके गानों में भी एक नयापन आ रहा है|
eventaa: आपके गाने “वालम आवो ने.....” को दर्शकों द्वारा काफी सहारना मिल रही है, आपको इससे कैसा महसूस हो रहा है?
Jigrra: ख़ुशी महसूस होती है, जब लोग आपके गानों की, आपके काम की सहारना करते है| यह गुजराती मूवीज और गानों का एक नया दौर चल रहा है| में ग्रेटफुल हूँ की मेरे गाने को लोगो ने इतना पसंद किया है| मगर इसी के साथ साथ लोगो की आपसे उम्मीदे भी बड जाती है और आप पर ओर भी अच्छा काम करने की रेस्पोंसिबिलिटीज़ आ जाती है| वालम आवो ने... अभी तक का मेरा बेस्ट वर्क है|
eventaa: सचिन-जिगर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
Jigrra: I’m blessed and feeling proud कि उन्होंने मुझें यह सोंग गाने का मौका दिया| सचिन-जिगर दोनों ही म्यूजिक को ले कर बहुत ही पैशनेट है| जब तक वो आपसे बेस्ट वर्क ना करवा ले तब तक वो आपको छोड़ेंगे नहीं| वे आपको टाइम देते है| 3 से 4 महीने पहेले मुझे ये सोंग मिल गया था ताकि मुझे ये गाना अच्छे से याद हो जाए| जो की गुजराती फिल्मो में कोई नहीं करता है, इन्फेक्ट मैने भी कभी ऐसा नहीं किया था| तो डेफीनेटली उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस आज तक का मेरा बेस्ट एक्सपीरियंस था|
eventaa: आपसे इंस्पिरेशन ले कर आगे आने वाले नए सिंगर्स को आप क्या मैसेज देना चाहेंगे?
Jigrra: जितने भी न्यू सिंगर्स है उन्हें लगता है की रियलिटी शोज उनको हेल्प करेंगे| उनसे में एक ही बात कहूँगा की रियलिटी शोज के पीछे भागना छोड़ कर अपनी रियल वौइस पर, अपनी वौइस के रियल टेक्सचर पर ध्यान दे| में आज तक किसी भी रियलिटी शोज में सेलेक्ट नहीं हो पाया हूँ, इसलिए में उन्हें यही बोलूँगा के इस ख्याल को अपने दिमाग से निकाल दे| Music is something to express your feelings… be the real you and actual you. बस में अपकमिंग सिंगर्स से यही कहूँगा|
ऐसा कहाँ जा सकता है कि गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के नए दौर की शुरुवात हो चुकी है, जहाँ गुजराती मूवीज़/गानों/नाटकों की ओर लोगो का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| हाल ही में रिलीज़ हुए मूवीज़ के स्टैण्डर्ड में इम्प्रूवमेंट हुआ हैं| फ़िल्म डायरेक्टर्स स्टोरी को ध्यान में रखकर एक्टर-एक्ट्रेस का चुनाव करते हैं और उतना ही ध्यान मूवीज़ के सोंग्स व लिरिक्स पर भी देते हैं|
जिगरदान गढ़वी जैसे कई और टैलेंट भी गुजरात में मौज़ूद है, जो सही मौके का इंतज़ार कर रहें हैं| eventaa.com आशा करता हैं कि जिगरा ऐसे ही पैशनेटली काम करते रहें और अपना व पुरे गुजरात का नाम और भी रोशन करते रहें|
क्या आप जिगरा को अपनी Corporate Events, Weddings, Campus Events, Charity Events, Private Parties के लिए प्रोफेशनली हायर करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:
Editor’s Note:
Share your press releases, upcoming events and event industry related news on editorial@eventaa.com to publish it on eventaa.com.